शुक्रवार, 8 मई 2020

काठमाडौंका नजदिकका स्विर्टजरलेण्ड

माता भगवती मन्दिर
nepali switzerland kalinchowk
kalinchowk 
नेपाल के राजधानी काठमाडौं से करिब १४७ किलोमिटर के दुरी मे अवस्थित कालिन्चोक भगवती माता का मन्दिर हिन्दु धर्मालम्वी के आस्था के प्रतिक ये मन्दिर काठमाडौं से छोटी दुरी मे अवस्थित है याहाका रमणिय दृश्य देख्ने के लिए सर्दी के मौसम मे देश बिदेश से बहुत सा पर्यटक आते है काठमाडौं से नजदिक होने के कारण नजदिक और सस्ता ट्राभल प्याकेज का मजा ले सक्ते है । काठमाडौं से १४७ किलोमिटर कि दुरी मे होने के कारण यहा पर बस से या अपना निजी वहानो से सफर कर सक्ते हे । अगर लोकल बस से यहा का सफर करते हे तो ४०० रुपैया का टिकट काट कर सफर कर सक्ते है और जिप पर सफर करना चाहाते है तो ३,००० हजार रुपैया से ६,००० रुपैया मै ३ दिनका लजिल और फुडिग के साथ आनो जाने का ट्राभल बुक कर सक्ते है !! हे ना सस्ता !!

nepali switzerland kalnichowk
Kalinchowk 
सर्दीयो के सिजन मे यहा पर हिमपात होता है यहा का वन पैधे सब हिउ से ढके होते हे । हिमपात शुरु होते हि राजधानिवासी और बिदेशी पर्यटक यहा पर अपना परिवार के साथ कालिन्चोक भगवती माता के दर्शन के साथा साथ यहा पर विखरे हुए हिउ का मजा लेना आता है उस वक्त यहा पर पर्यटक और भक्तजनो का चाप ज्यादा होता है । 
दोलखा जिल्ला मे अवस्थित ये जगह ३८४० मिटर के उचाई मे अवस्थित है । 
भगवती माता ने असुरो और दानवो का नरसंहार किया हुवा ये क्षेत्र भगवति माता कि मन्दिर स्थापीत हे । 
साल मे एक बार यहा का लोग बाजागाजा के साथ खुशीयाली मानाता है कहावत ये है कि माता भगवति ने असुरो का वध कर्नेका आस्वासन यहा के प्रजाओ को दिया था तो उस खुशयाली मे यहा के लोग साल मे १ बार भगवती माता के इस आस्वसान का सम्झते हुए खुशियाली मनाता है । 

0 टिप्पणियाँ: